Page Layout Tab in Hindi - World Look Computer

Latest

World Look Computer

Education Institute Etah (Computer Note, Photoshop videos)

Header Ads Widget

बुधवार, 30 जून 2021

Page Layout Tab in Hindi


www.wlcei.blogspot.com


 Page Layout Tab in Hindi ∣English ∣

इस  टैब के द्वारा जिस पेज पर वर्कशीट को प्रिंट करना हो उस पेज की थीम, पेज मार्जिन, पेज की स्थिति ,पेज ब्रेक, पेज की बैकग्राउंड, मैटर की स्केलिंग , चित्रों की स्थिति समायोजित की जाती है।

This tab adjusts the theme of the page on which the worksheet is to be printed, the page margin, the position of the page, the page break, the background of the page, the scaling of the matter, the position of the images.


थीम, Themes-:

इस ग्रुप की सहायता से पूरे अभिलेख का खाका बदला जा सकता है जैसे रंग Font तथा प्रभाव।

With the help of this group, the layout of the entire record can be changed such as color, font and effect.

Page Setup,पेज सेटअप -:

इस ग्रुप की सहायता से पेज का आकार, मार्जिन, स्थिति, विभिन्न प्रकार के ब्रेक इत्याद  निम्न प्रकार समायोजित किये  जाते हैं।
With the help of this group, page size, margins, position, different types of breaks, etc. are adjusted as follows.

मार्जिन,Margins-: 

मार्जिन के अंतर्गत दी गई लाइब्रेरी में से कोई भी मार्जन चुनकर वर्कशीट पर एप्लाई किया जा सकता है।  इसके अंदर प्रदत कस्टम मार्जिन द्वारा पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स का मार्जन टैब खुल जाता है। इसके द्वारा चारों ओर के मार्जिन  तथा हेडर और फुटर  के मार्जिन  समायोजित किये  जा सकते हैं। इसके द्वारा मैटर  का क्षैतिज  तथा ऊर्ध्वाधर एलाइनमेंट भी किया जा सकता है।
Margins can be selected from the library provided under Margins and applied to the worksheet. The Margin tab of the Page Setup dialog box opens by the custom margin provided inside it. Surround margins and header and footer margins can be adjusted through this. Through this, horizontal and vertical alignment of matter can also be done.

ओरियंटेशन, Orientation-: 

इस ऑप्शंस के द्वारा पेज की स्थिति आडी  तथा लंबी बदली जा सकती है।
Through this option, the position of the page can be changed आडी and long.

 पेज साइज, Page Size-:

इस ऑप्शन के द्वारा पेज का आकार दी गई सूची में से चुन सकते हैं इसके अलावा अन्य आकार के लिए मोर पेज पेपर साइज पर क्लिक करते ही पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स के अंतर्गत पेज  टैब खुल जाता है।
Through this option, you can choose the page size from the list given, apart from this, clicking on More page paper size for other sizes opens the page tab under the page setup dialog box.

प्रिंट एरिया , Print Area-:

इस ऑप्शन की सहायता से हम सीट के अंतर्गत सिलेक्टेड एरिया को प्रिंट के लिए मार्क कर सकते हैं।
With the help of this option, we can mark the selected area under the seat for print.

पेज ब्रेक,Page bricks-: 

पेज ब्रेक कमांड की सहायता से छपी हुई प्रति के अंतर्गत पृष्ठ  बदलने के लिए पेज ब्रेक लगाए जाते हैं यह सिलेक्टेड सेल्स के ऊपर तथा बाई और लगता है।
With the help of the page break command, page breaks are applied to change the page under the printed copy, it appears above and to the left of the selected cells.

बैकग्राउंड, Background-: 

इस ऑप्शंस द्वारा किसी इमेजेस को वर्कशीट की बैकग्राउंड लगाया  जा सकता है।
With this option, any images can be applied as the background of the worksheet.

प्रिंट टाइटल ,Print Title-: 

 प्रिंट टाइटल की सहायता  से किसी पंक्ति अथवा स्तंभ को हर एक छपने  वाले पृष्ठ का शीर्षक बनाया जा सकता है।
With the help of Print Title, a row or column can be made the title of each printed page.

स्केल टू फिट ,Scale To Fit-:

इस ग्रुप की सहायता से छपने वाले मैटर की चौड़ाई अथवा लम्बाई  को कम किया जा सकता है जिससे अधिक से अधिक पेज  एक पन्ने पर छप सके इस ग्रुप की सहायता से छपने वाले मैटर को प्रदर्शित के आधार पर उसके वास्तविक आकार से बड़ा अथवा छोटा किया जा सकता है।
With the help of this group, the width or length of the printed matter can be reduced so that more and more pages can be printed on one page, with the help of this group, the printed matter can be made bigger or smaller than its actual size depending on the display. could.

सीट ऑप्शन, Sheet Option-:

इस ग्रुप की सहायता से स्तंभों तथा पंक्तियों के मध्य लाइन का स्क्रीन तथा प्रिंट पर दिखाया अथवा हटाया जा सकता है जिससे मैटर को पढ़ने  तथा उसका संपादन करने में आसानी हो।  इसके द्वारा स्तंभ तथा पंक्ति के शीर्षक  को भी स्क्रीन तथा  प्रिंट पर दिखाया अथवा हटाया जा सकता है।
With the help of this group, the line between the columns and rows can be shown or removed on the screen and print, so that the matter is easy to read and edit. Through this, column and row titles can also be shown or removed on screen and print.

अरेंज, Arrange-: 

इस ग्रुप की सहायता से अरेंज ऑप्शन में इसके अंतर्गत निहित  कमांड द्वारा ऑब्जेक्ट का क्रम तथा स्थिति  बदलकर व्यवस्थित किया जा सकता है।  तथा दो या दो से अधिक ऑब्जेक्ट को ग्रुप किया जा सकता है इसके अंतर्गत दी गई सिलेक्शन पेन  कमांड द्वारा सलेक्शन से सिलेक्शन खुल जाती है।

With the help of this group, the arrange option can be arranged by changing the order and position of the object by the command contained in it. And two or more objects can be grouped, under this the selection opens from the selection by the given selection pen command.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मस एक्सेल की 1 से 0 तक शॉर्टकट key pdf.

मस एक्सेल की १ से ० तक शॉर्टकट key pdf . Excel Shortcuts keys pdf