Home Tab Style Group in Hindi - World Look Computer

Latest

World Look Computer

Education Institute Etah (Computer Note, Photoshop videos)

Header Ads Widget

मंगलवार, 29 जून 2021

Home Tab Style Group in Hindi

 

Home Tab Style Group in Hindi  

इस ग्रुप की मदद से हम टेबल पर नंबर फॉर्मेट, फॉन्ट फॉर्मेटिंग, अलाइनमेंट, बॉर्डर, पैटर्न आदि लागू कर सकते हैं और इसे और आकर्षक बना सकते हैं।

With the help if this group we can apply number format, font formatting , alignment , border, pattern etc. on the table and make it more attractive.

Cells Group in Hindi  

इसमें प्रदत्त कमांड द्वारा वर्कशीट मैं स्तम्भ, पंक्ति तथा सैल्स को इन्सर्ट/डिलीट  किया जा सकता हैं. इसमें दिए फॉर्मेट आइकॉन द्वारा पंक्ति की ऊचाई ,स्तम्भ की चौड़ाई को निर्धारित किया जा सकता है। तथा इन्हें Hide /Unhide किया जा सकता है। इसकी सहायता से वर्कशीट की कॉपी बनाई जा सकती है तथा इनको नाम भी दिया जा सकता है।

In this, column, row and cells can be inserted/deleted in the worksheet by the given command. The row height, column width can be set by the format icon given in it. And they can be Hide / Unhide. With its help, copies of worksheets can be made and they can also be named.

 एडिटिंग-Editing-: 

इसमें प्रदत्त कमांड द्वारा तय की गई सेल की रेंज का जोड़ औसत, गिनती ,अधिकतम, और न्यूनतम संख्या इत्याद  ज्ञात की जा सकती है तथा इनकी सहायता से सेल को पूणर्तः अथवा सेल की फॉर्मेटिंग या कन्टैंट  या व्याख्या में से किसी को क्लियर किया जा सकता है, सूची को क्रमानुसार व्यवस्थित करने तथा फ़िल्टर  द्वारा  अवांछनीय सेल्स को छुपकर भी गणना का कार्य भी इस ग्रुप के अंतर्गत सॉर्ट एंड फिल्टर से किया जा सकता है । फाइंड एंड सिलेक्टेड द्वारा वर्क बुक के अंतर्गत किसी प्रकार की जानकारी टैक्स फॉर्मेटिंग इत्याद  को ढूंढा तथा बदला जा सकता है ।

In this, the sum, average, count, maximum, and minimum number of the range of cells determined by the given command can be found and with the help of these, the cell can be cleared completely or any of the formatting or content or interpretation of the cell. That is, the work of arranging the list and hiding the unwanted cells by filter can also be done with sort and filter under this group. Any type of information, tax formatting, etc., can be found and changed within the work book by Find & Selected.






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मस एक्सेल की 1 से 0 तक शॉर्टकट key pdf.

मस एक्सेल की १ से ० तक शॉर्टकट key pdf . Excel Shortcuts keys pdf